Australia’s defeat against Indian in the just-concluded Border-Gavaskar Trophy has put Tim Paine’s captaincy under the scanner. His performance behind the wickets and tactics as a leader were severely criticized by many former Australian players. Former skipper Ian Chappell feels that Steve Smith might get back the post if there is no other choice to replace Tim Paine. Smith, who served a 12-month ban for his involvement in the 2018 Sandpapergate, seemed to be a front runner if Paine is to be replaced as Test skipper as a fallout of Test series loss to India.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कप्तानी और बैन को लेकर इयान चैपल ने बड़ी बात कही है. इयान चैपल ने सवाल दागा कि डेविड वॉर्नर के कप्तान बनने पर आजीवन प्रतिबंध है लेकिन स्मिथ पर क्यों नहीं है जबकि गेंद से छेड़खानी मामले में उनकी भूमिका बड़ी थी. उन्होंने कहा,‘‘स्मिथ और वॉर्नर एक श्रेणी में क्यों नहीं है. स्मिथ पर कप्तानी के लिये 24 महीने का ही प्रतिबंध क्यों लगाया गया, वॉर्नर पर आजीवन प्रतिबंध क्यों है? इयान चैपल ने स्मिथ पर सीए के प्रतिबंध पर भी सवाल उठाए, जो डेविड वार्नर से अलग हैं.
#TimPaine #SteveSmith #IanChappell